नई दिल्ली: आरपीएफ ने पेश की मानवता की मिसाल , परीक्षा देने जा रहे छात्र की ऐसे बचाई जान
नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की जान- माल की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर तो है ही साथ ही आरपीएफ के जवान आए दिन अपनी ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे है। ताजा उदाहरण रेलवे सुरक्षा बल तिलक ब्रिज चौकी/ पोस्ट दिल्ली ने पेश की है। तिलक ब्रिज चौकी की निरीक्षक दीप्ति चौधरी व उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह और उनकी टीम ने घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर नवजीवन दिया। छात्र के परिजनों ने आरपीएफ का तहे दिल से आभार जताया है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी जय मां पितांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी के पुत्र कुलदीप सोमवार को पीसीएस की परीक्षा देने जा रहे थे कि अचानक तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त होकर बेहोश हो गए इसी दौरान वहां से गुजर रहे आरपीएफ के उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह की नजर घायल युवक पर पड़ी उन्होंने तुरंत घायल कुलदीप का निकटवर्ती अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया और सिर में गंभीर चोट के चलते हायर सेंटर में भर्ती करा दिया और पूरा दिन अस्पताल में डटे रहे जब शाम को कुलदीप को होश आया तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। गुरु जी ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो धर्मवीर सिंह उनके पुत्र कुलदीप की देखरेख में जुटे हुए थे उन्होंने बताया कुलदीप आज डिस्चार्ज हो गया है अब बिल्कुल नार्मल है। गुरुजी ने बताया अस्पताल का पूरा खर्चा भी उन्होंने वहन किया।

रेलवे सुरक्षा बल चौकी तिलक ब्रिज आभार प्रकट करने पहुंचे सत्य साधक गुरु जी ने बताया कि आरपीएफ ने उनके पुत्र को नया जीवन दिया है। उन्होंने बताया रेलवे सुरक्षा बल ने मानवीय संवेदनाओं की जो मिसाल कायम की है उसे शब्दों में नही कहा जा सकता है। यह अनुकरणीय और बेमिसाल है। गुरु जी ने कहा आरपीएफ ने उनके पुत्र को समय पर अस्पताल पहुचांकर नया जीवन दिया है जिसका उपकार व वह कभी नहीं चुका सकते है क्योंकि किसी भी माता पिता की संतान उसकी सर्वस्व होती है जिसके समक्ष दुनिया की कोई भी धन संपदा कुछ मायने नहीं रखती है।
गुरु जी कहा वह जगजननी मां पीतांबरी से निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे आरपीएफ के इन कर्मचारियों की सुख सृमद्धि की दुआ करते है।
इस दौरान निरीक्षक तिलक ब्रिज चौकी आरपीएफ दीप्ति चौधरी, उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह अंकुश तोमर देवेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र सिंह समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें