नैनीताल: अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष की जनसुनवाई
नैनीताल: अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने जनहित में दो दिवसीय जन सुनवाई रखी गई है जिसमें मंगलवार को नैनीताल और चम्पावत जिले के 24 सुनवाई सुनी गई। और बुधवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ की सुनवाई रखी गई हैं ।
इस उपलक्ष्य में उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने कहा की हर गरीब व्यक्ति को लाभ पहुंचने का सरकार का लक्ष्य है इसलिए हर जिले के केंद्र में जाकर माननीय आयोग द्वारा जन सुनवाही की जा रही है जिससे पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक और समय का लाभ पहुंच रहा है।
अनुसूचित जाति आयोग ने सख्त निर्देश दिए है की अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का उत्पीड़न और अपराध कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इसके लिए ऑनलाइन पोर्टलhttp://sccommissionuk.org.in के बारे में जानकारी दी।
आयोग की सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर उप जिलाधिकारी बाजपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एवं उपजिलाधिकारी नैनीताल तथा उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को पुनः 18/8/2021 को सुनवाई हेतु तलब किया गया है ।
23 प्रकरण पर सुनवाई की गयी जिसमें नैनीताल व चंम्पावत ज़िले के मामले थे ।

बुधवार को बागेशवर तथा पिथौरागढ ज़िले के मामले सुनवाई में होंगे ।
सुनवाई के दौरान सचिव कविता टम्टा , विधिसलाहकार देवसिह ,कनिष्क सहायक मनीष सेमवाल, उप जिला अधिकारी अनुराग आर्य,उप जिलाधिकारी चंपावत अनिल सिंह गर्व्याल,सीओ चंम्पावत अविनाश वर्मा टनकपुर, नरेश कुमार, सपना सम्मलित थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें