नैनीताल- युवक की हत्या से सनसनी , इस हालत में मिला शव
नैनीताल। जनपद से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। यहां भवाली के तिरछाखेत में युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी , मृतक का शव नग्न अवस्था में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली के तिरछा खेत में एक युवक का शव गांव के मार्ग पर पड़ा हुआ था , मृतक की शिनाख्त नवीन चंद्र उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम लाल के रूप में हुई। मृतक युवक का पूरा मुंह खून से सना हुआ था तथा सिर को पत्थरों से बुरी तरह कुचला गया था। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक ग्राम प्रधान का भतीजा बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

इधर पुलिस ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है
साक्ष्य जुटाए जा रहे है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है,जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें