नैनीताल: नैनी झील में तैरता मिला किशोरी का शव , पिछले तीन दिन से थी लापता

नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र के नारायण नगर से लापता हुई किशोरी का शव आज नैनीझील में तैरता मिला। सुबह मार्निग वाॅक पर गए लोगों ने शव देखा। इन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसके गुमशुदा किशोरी ही होने की पुष्टि की। शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बताया गया है कि बीते गुरुवार की शाम मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी बिना बताए कहीं चली गई थी। जब रात में घर नहीं पहुंची तो दूसरे दिन घर वालों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
पिछले तीन दिन से लापता किशोरी का शव पुलिस में नैनी झील से बरामद कर लिया है। नगर के निकटवर्ती क्षेत्र नारायण नगर की नाबालिग किशोरी गुरुवार की देर रात घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई।
जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। शुक्रवार को 17 वर्षीय किशोरी के झील किनारे चप्पल मिलने से पुलिस किशोरी के झील में कूदने की संभावना जता रही थी। जिसको लेकर पुलिस गोताखोर, एसडीआरएफ और फायर यूनिट झील व जल पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया मगर किशोरी का पता नहीं चल पा रहा था। वहीं क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर भी किशोरी की तलाश जारी रखी आज सुबह पुलिस को सफलता मिली पुलिस ने नैनीझील से किशोरी का शव बरामद कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें