नैनीताल- पुलिस ने भीषण अग्निकांड से बचाई 10 लोगों की जान ,पहुंचाया 6 मवेशियों को सुरक्षित स्थान

भवाली की चौकी खैरना पुलिस द्वारा स्वयं की ना परवाह करते हुए भीषण अग्निकांड से बचाई 10 लोगों की जान, पहुंचाया 6 मवेशियों को सुरक्षित स्थान
नैनीताल। कोतवाली भवाली की चौकी खैरना में सूचना मिली कि चौकी खैरना के आसपास जंगलों में धधकती आग रिहायशी इलाके तक पहुंच चुकी है, इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नवनियुक्त चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर स्वयं की परवाह न करते हुए जान पर खेलकर संतोष कुमार व मोहन राम के मकान व इंटर कॉलेज खैरना को भीषण अग्निकांड से जलने से बचाया गया स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही में 10-12 लोग व 06 मवेशियों को भी दुर्घटनास्थल से सुरक्षित जगह पहुंचाकर जलने से बचाया गया।
स्थानीय पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम
1- Si दिलीप कुमार
2- कां0 शंकर नेगी
3- कां0 प्रयाग जोशी
4- कां0 हर्षवर्धन
5- कां0 राजेंद्र गोस्वामी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें