नैनीताल: पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर, 291 लोगों पर कार्रवाई- रहें सतर्क
Nainital: सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट या वीडियो अपलोड या शेयर करने से पहले सावधान रहें। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले ध्यान जरूर दें। अश्लील, भड़काऊ व भ्रामक पोस्ट डालने पर नैनीताल पुलिस डेढ़ साल में 291 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिनमें से 175 लोगों की काउंसलिंग की गई है जबकि 65 लोगों का चालान किया गया है।
बता दे कि सोशल मीडिया में भड़काऊ, अश्लील व भ्रामक पोस्ट डालने की लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल का गठन किया है। यह सेल सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के कारण विभिन्न प्लेटफार्म- फेसबुक, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, ट्विटर आदि पर राजनैतिक, साम्प्रदायिक, जातिगत, धार्मिक, हिंसात्मक व अन्य संवेदनशील पोस्ट पर पैनी नजर रखे हुए है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी व प्रभारी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल उप निरीक्षक आरती पोखरिया व आरक्षी चन्दन सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील, भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर वर्ष 2020 में 97 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई । जिनमें से 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
वर्ष 2021 में अब तक 194 लोगों पर कार्रवाई की गई। जिनमें से 146 लोगों की काउंसलिंग वह 36 लोगों का चालान किया गया। जबकि 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । नैनीताल पुलिस ने खबरों की प्रमाणिकता को जानने के बाद ही उसे पोस्ट करने की अपील की है। भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें