नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक संपन्न , पढ़िए इन फैसलों पर लगी मुहर
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं की बोर्ड बैठक में 01 दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी की देते हुए बताया कि दुग्ध सहकारिता को गति देने के उद्देश्य से दिनांक 18 व 19 अक्टूबर को हुई भारी अतिवृष्टि के चलते दुग्ध संघ को दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादो में क्षति से लगभग 10 लाख की हानि का सामना करना पडा इसके साथ ही दुग्ध अवशीतन केन्द्र हैडियागांव एंव बेतालघाट में लगभग 35 लाख रू0 की रिटेनिंग वाल एंव रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई उसकी प्रतिपूर्ति हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषण पर विचार किया गया। दुग्ध संघ की प्रबन्ध कमेटी में रिक्तता के चलते खाली पदो पर रामनगर क्षेत्र से कृष्ण कुमार शर्मा, हल्दूचौड क्षेत्र से दीपा रैक्वाल को व कोटाबाग क्षेत्र के प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति कमोला के प्रतिनिधि महिमन सिह चौहान को आमेलित किया गया उक्त सदस्यों को आमेलन उपरान्त पद एंव गोपनीयता की शपथ देते हुए स्वागत कर बधाई प्रेषित की गई।

श्री बोरा ने बताया कि दीपावली पूर्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की राशि डीबीटी के माध्यम से बैकों में प्रेषण की कार्यवाही की जा रही है व इसके साथ ही एक करोड दस लाख की धनराशि का दुग्ध मूल्य अन्तर का भुगतान दुग्ध उत्पादको को किया जायेगा। संस्था में कार्यरत सभी कर्मचारियों के बोनस पर भी प्रबन्ध कमेटी द्वारा विचार किया गया है।
बैठक में प्रबन्ध कमेटी सदस्य भगत सिह कुमटिया, राजेन्द्र प्रसाद, हेमा देवी, गीता दुम्का सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिह चौहान, प्रभारी प्रशासन अशोक कुमार सिह समेत समस्त अनुभागधिकारी उपस्थित थे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें