नैनीताल- मंडलायुक्त ने किया सरोवर नगरी का निरीक्षण , सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी – दिए यह निर्देश

नैनीताल। कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को तल्लीताल से मल्लीताल, मॉल रोड नैनीताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटकों का हब नैनीताल की मॉल रोड, तल्ली व मल्लीताल में पालिका की यथोचित सफाई व्यवस्था न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को चेतावनी जारी करते हुए सफाई अभियान चलाकर सफाई कराने, यत्र तत्र पड़ी निर्माण सामग्री को 48 घण्टे के भीतर हटाने, नालों की सफाई करने के निर्देश दिए।
माल रोड में पर्यटकों द्वारा किराये पर साइकिल/बाइक का संचालन किया जाता है किंतु कतिपय के पास वैध लाइसेंस नही है, इस सम्बंध में आरटीओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, आरटीओ व ईओ को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल आदि मौजूद थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें