नैनीताल- आपदा को अवसर बनाने की जुगत इन टैक्सी चालकों को पड़ी भारी
थाना तल्लीताल पुलिस ने की वाहन सीज की कार्यवाही
नैनीताल। विगत दिनों भारी बारिश के चलते नैनीताल जनपद के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए जिस कारण नैनीताल भ्रमण पर आए कई पर्यटक फंस गए थे।
कल दिनांक 20 अक्टूबर को जब नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग यातायात हेतु सुचारू हुआ तब कुछ टैक्सी चालको द्वारा पर्यटकों को नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग तक छोड़ने के एवज में 250 से ₹500 तक किराया वसूलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जबकि उक्त मार्ग का किराया मात्र 150 रु0 निर्धारित है। लिहाजा थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा आज ऐसे अराजक टैक्सी चालकों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए सादे वस्त्रों में स्थानीय लोगो के साथ मिलकर अभियान चलाया गया।
जिस दौरान पाया गया कि कुछ टैक्सी चालक जो अन्यत्र मार्ग से नैनीताल हल्द्वानी रूट में आकर पर्यटकों से निर्धारित किराया से अतिरिक्त धनराशि 250 से 500 रू तक वसूलते हुए पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन के अंतर्गत उनके वाहनों
UK 04 TB 2120 (स्विफ्ट डिजायर)
UK 04 TB 1996 (आल्टो कार) को सीज किया गया है।
थानाध्यक्ष तल्लीताल द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी ओवर रेटिंग के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
आपदा में फंसे 40 यात्रियों के वाहनो का तेल खत्म होने पर नैनीताल पुलिस ने की व्यवस्था सकुशल भिजवाया घर।
नैनीताल। सहायक पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के नेतृत्व में कोश्या कोटली खैरना क्षेत्र में चलाये जा रहे रेस्क्यू के दौरान गरमपानी से 01 किलोमीटर पहले फ्रॉग प्वाइंट के पास मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात को रोका गया है तथा गरमपानी से क्वारब के बीच रोड अवरुद्ध हो जाने के कारण लगभग 10 वाहन फंसे हुये थे जिन्हें पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सकुशल खैरना से रानीखेत के रास्ते से निकाला गया। इसके अतिरिक्त गरमपानी में रुके हुये वाहनों का ईधन(डीजल/पेट्रोल) खत्म होने पर लगभग 40 यात्री उक्त स्थान पर फंसे हुये थे जिस कारण यात्रियों के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर यातायात कर पाना संभव नहीं था।

उक्त सम्बन्ध में सर्वेश पवांर सहायक पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल एसडीएम कोश्या कोटली से वार्ता कर यात्रियों के वाहन हेतु पेट्रोल की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात सभी यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर गरमपानी से वाया रानीखेत होते हुए उनके गंतव्य स्थानों को भेजा गया वर्तमान समय में फ्रॉग पॉइंट पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आईआरबी पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें