नैनीताल: वीडियो संदेश के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे गौरीशंकर
नैनीताल। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को रोकने एवं लोगों को कोरोना संबंधी जांच करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन नैनीताल के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी नैनीताल के प्रभारी प्रधानाचार्य गौरीशंकर कांडपाल के द्वारा कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम हेतु वीडियो बनाए हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें देखते हुए जिला प्रशासन नैनीताल के नेतृत्व में लोगों को कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के लिए एसएमएस के सिद्धांत जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन के बारे में लोगों से अपील कर रहे हैं।
उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जांच हेतु भेजी जा रही टीम के माध्यम से लोगों द्वारा जांच कराने की अपील की गई है।
ग्रामीणों में किसी भी प्रकार के कोविड संबंधी लक्षण पाए जाने पर जांच शिविरों में निशुल्क जांच कराने एवं कोविड मेडिकल किट प्राप्त करने के बारे में भी बताया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें