नैनीताल- पुलिस ने 55.24 ग्राम स्मैक के साथ नशे का सौदागर दबोचा
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। तल्लीताल पुलिस ने 55.24 ग्राम स्मैक के साथ रामनगर के तस्कर को किया गिरफ्तार। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम अल्ताफ सिद्धकी उम्र 24 वर्ष निवासी गुलरघट्टी रामनगर बताया। एसएसपी ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए ₹1000 इनाम की घोषणा की है।
स्मैक तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मल्लीताल पुलिस ने स्मैक की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी (55.24 ग्राम) करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में अवैध स्मैक की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में नैनीताल शहर में अवैध नशे की बढ़ती खरीद-फरोख्त की रोकथाम हेतु सीओ सिटी नैनीताल संदीप नेगीके दिशा- निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल प्रीतम सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मंगोली एसआई उमेश रजवार ने पुलिस टीम के साथ रात्रि सघन चेकिंग अभियान के दौरान अल्ताफ सिद्दीकी (24 वर्ष) निवासी गुलरघट्टी, रामनगर नैनीताल को मोटरसाइकिल संख्या यूके 19 ए 0772 से 55.24 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जो नैनीताल में अवैध स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उमेश सिंह रजवार ,कांस्टेबल संजय सिंह ,राजेश कुमार शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें