नैनीताल- डीएम ने सभी लाइसेंसी शस्त्र जमा करने के दिए निर्देश
नैनीताल – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2022 के सुचारू सम्पादन, किसी भी अप्रिय घटना से बचने एंव शांति पूर्ण निर्वाचन कराये जाने हेतु जनपद के सभी व्यक्तिगत शस्त्र लाईसेंस धारको के शस्त्रों को निर्वाचन की समाप्ति तक पुलिस मालखाने, व्यवसायिक शस्त्र डीलरों के वहां जमा कराना सुनिश्चित करें।
श्री गर्ब्याल ने पुलिस अधीक्षक व नगर मजिस्टेªट एंव समस्त उपजिलाधिकारियोे को निर्देश दिये कि वे जनपद के सभी व्यक्तिगत शस्त्र लाईसेंस धारको के शस्त्रों को निर्वाचन की समाप्ति तक पुलिस मालखाने, व्यवसायिक शस्त्र डीलरों के वहां जमा कराना सुनिश्चित करें। इसकी सूचना जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़ें–
लोक अदालत 11 दिसंबर को
नैनीताल – प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया है कि 24 नवम्बर 2021 के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 11 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार को प्रत्येक तहसील स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें फौजदारी के शमनीय मामले, धारा 138 एनआई एक्ट सम्बन्धित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित मामले, वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालयों के मामले, श्रम सम्बन्धित मामले, भूमि अर्जन के मामले, दीवानी वाद, राजस्व सम्बन्धित वाद, विद्युत एवं जलकर बिलों के मामले, वेतन, भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित मामले, धन वसूली से सम्बन्धित मामले, अन्य ऐसे मामले जो सुलह- समझौते के आधार पर निस्तारित हो सके, का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने तहसीलों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में वृहत रूप से प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोंगो को लोक अदालत का लाभ मिल सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें