नैनीताल- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास पर तोड़फोड़- आगजनी
- हिंदुत्व को आतंकी बताए जाने से भड़का आक्रोश
नैनीताल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई किताब में हिंदुओं को आतंकी बताए जाने पर पूरे देश में विरोध चल रहा है तो वही सलमान खुर्शीद के नैनीताल के रामगढ़ स्थित शीतला में घर पर हिंदूवादी संगठनों ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की, सलमान खुर्शीद की लिखी हुई किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन से किए जाने पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।
जगह-जगह उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा हो रही है तो वहीं हिंदूवादी संगठनों द्वारा सोमवार दोपहर 2:00 बजे के बाद उनके आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना की गई इस दौरान कुछ लोगों के हाथों में भाजपा के झंडे भी देखे गए, घटना की सूचना के बाद सीओ भवाली भूपेंद्र धोनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और पूरी घटना की तफ्तीश की जा रही है डीआईजी कुमाऊ नीलेश आनंद भरणे ने फोन से जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी जिन लोगो का इसमें हाथ होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया सलमान खुर्शीद के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
सलमान खुर्शीद ने आगजनी के वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें