नैनीताल: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उत्तराखंड में बनने पर सांसद ने जताई खुशी, कहा विपक्ष रखे धैर्य
नैनीताल। सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने ” ब्लैक फंगस ” के इन्जैक्शन उत्तराखण्ड में ही बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विपक्ष के साथी धैर्य रखे । प्रदेश में ही इतने इंजेक्शन बनने वाले है , कि हमारे प्रदेश के लिए पर्याप्त हो जाएंगे ।
श्री भट्ट ने कहा कि घर में राशन 10 आदमियों का है और 1000 आदमी आ गए तो इन्तजाम करने में समय तो लगता ही है । देश में मुश्किल से ही ब्लैक फंगस के इन्जैक्शन बनते थे , अचानक जबरदस्त तरीके से इस बीमारी के आने से इन्जैक्शन बनाने वाली कम्पनी का स्टॉक ही खत्म हो गया । अब कई कम्पनियों को सरकार द्वारा लाईसेन्स दे दिया गया है । जहां लगातार प्रोडक्शन चल रहा है . इसी क्रम में उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर जिले में स्थित ” VHB Medi Sciences Limited ” नामक कम्पनी ने ” ब्लैक फंगस ” का इन्जैक्शन बनाना प्रारम्भ कर दिया है ।
श्री भट्ट ने यह भी कहा है कि संभवतः इसकी पहली खेप 1000 इन्जैक्शन की इसी हफ्ते में मिल सकती है और बाद में लगातार उत्तराखण्ड की जरूरत के अनुसार 10 से 15 हजार तक इन्जैक्शन बनेंगे ।
जो लोग गलत प्रचार कर सरकार को बदनाम कर रहे है , वे सरकार के कार्यों के बारे में भी जानकारी रखें । श्री भट्ट ने इस पुनीत कार्य हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी , केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ 0 हषवर्धन एवं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें