दुष्टों का संहार और भक्तों की रक्षा करती है मां बगलामुखी: सत्य साधक

सत्य साधक विजेंद्र पांडे गुरुजी ने दी हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं
देहरादून। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी ने देश विदेश में बसे सभी भक्तजनों को हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान गुरु जी ने कहा यह नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो , सभी जीवों पर माता रानी का आशीर्वाद बना रहे।
इस अवसर पर गुरुजी ने मां की महिमा का बखान करते हुए कहा कि कहा कि मां बगलामुखी (पीतांबरी माई) की महिमा अपरंपार है। माता की महिमा सुनने से मात्र से पाप सूखे वन की भांति जलकर नष्ट हो जाते हैं। जिससे मनुष्य को शोक, क्लेश, दु:ख आदि नहीं भोगने पड़ते। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सूर्य के प्रकाश के सामने अंधकार छंट जाता है। उसी प्रकार देवी माता की पूजा व महिमा श्रवण से मनुष्य के सभी कष्ट, व्याधियां और संकोच समाप्त हो जाते हैं।
गुरु जी ने कहा मां बगलामुखी जी आठवी महाविद्या हैं। इनका प्रकाट्य स्थल गुजरात के सौरापट क्षेत्र में माना जाता है। हल्दी रंग के जल से इनका प्रकट होना बताया जाता है। इसलिए, हल्दी का रंग पीला होने से इन्हें पीताम्बरा देवी भी कहते हैं। इनके कई स्वरूप हैं। इस महाविद्या की उपासना रात्रि काल में करने से विशेष सिद्धि की प्राप्ति होती है। इनके भैरव महाकाल हैं।
गुरु जी ने कहा माँ बगलामुखी स्तंभव शक्ति की अधिष्ठात्री हैं अर्थात यह अपने भक्तों के भय को दूर करके शत्रुओं और उनके बुरी शक्तियों का नाश करती हैं , माँ बगलामुखी का एक नाम पीताम्बरा भी है इन्हें पीला रंग अति प्रिय है इसलिए इनके पूजन में पीले रंग की सामग्री का उपयोग सबसे ज्यादा होता है। देवी बगलामुखी का रंग स्वर्ण के समान पीला होता है अत: साधक को माता बगलामुखी की आराधना करते समय पीले वस्त्र ही धारण करना चाहिए !देवी बगलामुखी दसमहाविद्या में आठवीं महाविद्या हैं यह स्तम्भन की देवी हैं ,संपूर्ण ब्रह्माण्ड की शक्ति का समावेश हैं माता बगलामुखी शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद विवाद में विजय के लिए इनकी उपासना की जाती है ,इनकी उपासना से शत्रुओं का नाश होता है तथा भक्त का जीवन हर प्रकार की बाधा से मुक्त हो जाता है।
गुरु जी ने कहा बगलामुखी देवी रत्नजड़ित सिंहासन पर विराजती होती हैं रत्नमय रथ पर आरूढ़ हो शत्रुओं का नाश करती हैं ,देवी के भक्त को तीनो लोकों में कोई नहीं हरा पाता, वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाता है। इस दौरान संत शिरोमणि रामकृष्ण शरण महाराज सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें