मां बगलामुखी हवन यज्ञ से दैवीय आपदाओं की रोकथाम , दूर होता है वायु प्रदूषण: सत्य साधक

धर्म प्रवाह। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी के दिशा निर्देशन में लोकमंगल की कामना को लेकर मां बगलामुखी हवन- यज्ञ का कार्यक्रम देशभर में जारी है इसी क्रम में गुरु जी द्वारा यहां श्रावस्ती जनपद अंतर्गत पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया।
इस दौरान सत्य साधक गुरु जी ने कहा कि हवन यज्ञ से संपूर्ण ब्रह्मांड की नकारात्मक शक्तियों का दमन होने के साथ ही वायु प्रदूषण दूर होता है जिसका अमूल्य लाभ ब्रह्मांड के सभी जीवो को मिलता है। प्रकृति में पर्यावरण संवर्धन के साथ ही अनेक प्रकार के प्रदूषण की रोकथाम होती है।
गुरुजी ने हवन यज्ञ की महिमा का वैज्ञानिक तथ्य बताते हुए कहा कि पर्यावरण की समस्या वायु प्रदूषण समाधान याज्ञिक क्रिया है जो वेदों में वर्णित है। हवन आहुति महत्वपूर्ण गोघृत है। गोघृत में वह शक्ति है जिससे जल-वायु में मिले विष का तत्काल विनाश हो जाता है। यज्ञाग्नि में आहुति डालने से वायुमण्डल में मार्जन, शोधन और भेदन क्रिया उत्पन्न होती है। गुरु जी ने कहा की धरती पर प्रदूषण दूर करने में यज्ञ का विशेष महत्व है। भारतीय परम्परा में यज्ञ सम्पूर्ण सृष्टि का केन्द्र है। यह समस्त संसार को क्रियान्वित करता है। वातावरण स्वच्छ और निर्मल हो जाता है।
सत्य साधक गुरु जी ने हवन यज्ञ के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मां बगलामुखी पीतांबरा माई भक्तों की तत्काल मनोकामना पूर्ण करती है , मां बगलामुखी महायज्ञ से भूकंप, अकाल ,अतिवृष्टि समेत तमाम दैवीय आपदाओं की रोकथाम होने के साथ ही शत्रुओं पर विजय , रोगों से मुक्ति समेत तमाम व्याधियों का विनाश होता है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें