लालकुआं- राजस्व गांव समेत इन बुनियादी मुद्दो पर बोले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम
लालकुआं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का लालकुआं के बिन्दुखत्ता पहुंचने पर स्थानीय आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्हें आम आदमी पार्टी के लालकुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने बिंदुखत्ता राजस्व गांव सहित वन भूमि पर बसे लोगों के मालिकाना के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के विकास के मॉडल पर उत्तराखंड में भी विकास कार्यों को अंजाम देगी। उन्होंने कहा कि वन भूमि पर बसे लोगों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलाना हो या फिर पलायन रोकना या शिक्षा व्यवस्था व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना इसको लेकर आम आदमी पार्टी तत्पर है और उनकी पार्टी जो कहती है वह करती है इसके अलावा जो नहीं कहती वह भी यदि जनहित में होता है तो उसे धरातल पर अवश्य उतारने का काम करती है। उन्होंने चंपावत प्रकरण में कहा कि जिस प्रकार से अनुसूचित समाज की भोजन माता के हाथ के बनाए भोजन को स्कूली बच्चों द्वारा नहीं खाने से भोजन माता को हटाया गया यह सरासर निंदनीय है इस मामले को सरकार ने तत्काल संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धर्म और जाति मानवता है और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

लालकुआं और सितारगंज विधानसभा में की जनसभा
लालकुआं/ सितारगंज। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा है कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही दिल्ली माडल को लागू किया जाएगा। 200 यूनिट बिजली कैबिनेट अलावा पानी मुफ्त दिया जाएगा।
विधानसभा लालकुआं के बिंदुखत्ता और सितारगंज के ग्राम गोठा में पहुचे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने जनसभा को संबोधित किया। कहा कि आप दिल्ली में जैसे दिल्ली की सरकार बनने पर वहां के लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली, मुफ्त तीर्थ यात्रा, अच्छे सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई, फ्री पानी, महिलाओं का बस में किराया फ्री जैसी सुविधाएं दी जाएगी। उत्तराखंड में सरकार बनने पर दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। गोठा के ग्राम वासियों ने अपनी समस्या बताते हुए लोका गोठा की जमीन का मुद्दा उठाया। वहां के रोड का मुद्दा उठाया कैबिनेट मंत्री ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर उत्तराखंड में उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें