Maa Baglamukhi Jayanti : मां बगलामुखी जयंती पर सत्य साधक ने दी शुभकामनाएं, अपने संदेश में कहा..
मां बगलामुखी जयंती आज
नैनीताल । जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी ने मां बगलामुखी जयंती पर सभी भक्तजनों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में गुरुजी ने कहा कि मां बगलामुखी जयंती हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। उन्होंने कहा माता बगलामुखी दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं। सारे ब्रह्मांड की शक्ति मिल कर भी इनका मुकाबला नहीं कर सकती। शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद-विवाद में सफलता के लिए इनकी उपासना की जाती है। इनकी उपासना से शत्रुओं का नाश होता है तथा जातक का जीवन निष्कंटक हो जाता है।
गुरु जी ने कहा मां बगलामुखी की पूजा करने से मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी खुलता है।
गुरु जी ने कहा मां बगलामुखी के स्मरण मात्र से मनुष्य के सभी कष्टों रोग दोष और शोक का पल भर में हरण हो जाता है।
गुरु जी ने कहा मां बगलामुखी का सच्चा भक्त सन्मार्ग में चलते हुए लोक कल्याण के कार्यों में अपना जीवन समर्पित कर देता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें