Maa Baglamukhi Mahayagya: मां बगलामुखी महायज्ञ में आहुति देकर सुख-समृद्धि की कामना , video

सत्य साधक गुरुजी के निर्देशन में राप्ती तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ आयोजित
श्रावस्ती (यूपी)। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधन श्री धीरेंद्र पांडे गुरु जी के दिशा निर्देशन में श्रावस्ती जनपद अंतर्गत पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में उत्तराखंड के संत शिरोमणि श्री रामकृष्ण महाराज समेत क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु शामिल हुए। भीषण गर्मी के बीच राप्ती नदी के तट पर 06 घंटे तक चले दिव्य हवन में भक्तजनों को तमाम अलौकिक अनूभूतियां हुई । इस अवसर पर कई भक्तजनों ने मां के साक्षात दर्शन भी किए।
इस अवसर पर मां पीतांबरी की महिमा का बखान करते हुए सत्य सादर श्री गुरु जी ने कहा कि मां जगतजननी की कृपा से ही इस समस्त जगत के जड व चेतन में शक्ति का संचार है। इसलिए हमें हर समय मां की अराधना करते हुए अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। गुरु जी ने बताया कि मां आदिशक्ति की कृपा से ही सृष्टि का निर्माण पालन और संहार होता है। मा जगतजननी की शक्ति से ही देव कार्य करते है। माता आदिशक्ति ने देवो के अहंकार को तोडकर यह बताया कि इस जगत में उनकी कृपा से ही सब कुछ संभव है।
इस अवसर पर माता पिता की महिमा का बखान करते हुए सत्य साधक श्री गुरुजी ने कहा कि यदि गंगा स्नान नहीं कर सकते और मंदिर दर्शन नहीं कर सकते व तीर्थ नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं है, पर यदि उसने अपने माता पिता का पूरी श्रद्धा व समर्पण के साथ सेवा किया तो उसे समस्त तीर्थो व गंगा स्नान का लाभ मिल जाता है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने माता-पिता की सेवा से विमुख नहीं होना चाहिए।
गुरुजी ने कहा माता पिता का अनादर नहीं करना चाहिए और उनके हर आदेशों का पालन करना चाहिए, जो व्यक्ति अपने वृद्ध व रोगी माता-पिता की सेवा नहीं करता और उसका आदेश का पालन नहीं करता व उनका अपमान करता है, तो उसे कई जन्मों तक नर्क का भागी होना पडता है। हवन यज्ञ के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अंत में सत्य साधक श्री गुरूजी और संत शिरोमणि रामकृष्ण महाराज ने सभी भक्तजनों को सुख समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद दिया।
Maa Baglamukhi Mahayagya



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें