Maa Baglamukhi Jayanti 2023: भक्तों के भय को दूर करती है मां बगलामुखी- सत्य साधक

Maa Baglamukhi Jayanti 2023: मां बगलामुखी जयंती के अवसर पर सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने सभी जीवों के कल्याण की कामना करते हुए भक्त जनों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया है। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी के निर्देशन में लोक कल्याण की कामना को लेकर आज कोडरी घाट राप्ती नदी पर मां बगलामुखी जी के विशेष हवन यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है।

मां बगलामुखी जयंती के शुभ अवसर पर सत्य साधक ने अपने संदेश में बताया कि वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बगलामुखी जयंती मनाई जाती है। बगलामुखी जयंती, बगलामुखी माता के अवतार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। जिन्हें माता पीताम्बरा या ब्रह्मास्त्र विद्या भी कहा जाता है। उसके पास पीले रंग के कपड़े के साथ माथे पर सुनहरे रंग का चंद्रमा है।
महाविद्याओं में से एक 8वीं महाविद्या बगलामुखी है। माता बगलामुखी की साधना युद्ध में विजय होने और शत्रुओं के नाश के लिए की जाती है। इनकी साधना शत्रु भय से मुक्ति और वाक् सिद्धि के लिए की जाती है। कहते हैं कि नलखेड़ा में कृष्ण और अर्जुन ने महाभारत के युद्ध के पूर्व माता बगलामुखी की पूजा अर्चना की थी।
माता बगलामुखी शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद विवाद में विजय के लिए इनकी उपासना की जाती है। इनकी उपासना से शत्रुओं का नाश होता है तथा भक्त का जीवन हर प्रकार की बाधा से मुक्त हो जाता है।

सत्य साधक गुरुजी ने कहा जगजननी मां बगलामुखी पीतांबरा माई के स्मरण मात्र से समस्त प्रकार के भय रोग शोक एवं शत्रुओं का विनाश हो जाता है। गुरुजी ने कहा मां बहुत करुणामई है जो हर क्षण भक्तों के ऊपर अपनी अनुकंपा बरसा रही है। Maa Baglamukhi Jayanti 2023:



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें