देहरादून- गुरु नानक महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती

देहरादून। गुरु नानक कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, झाजरा, देहरादून फार्मेसी में भगवान विश्वकर्मा के सम्मान में 17 सितंबर 2022 को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया ।
चेयरमैन जोगिंदर सिंह अरोड़ा ने बताया विश्वकर्मा जी दुनिया के पहले शिल्पकार,वास्तुकार और इंजीनियर थे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही सभी देवताओं के लिए अस्त्र-शस्त्र भवनों और मंदिरों का निर्माण किया था। पूरी सृष्टि की रचना में विश्वकर्मा ने भगवान ब्रह्मा का सहयोग किया था। इसलिए इनकी पूजा करने से भक्तों के विशेष फल मिलता है। भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा करने से सभी की मनोकामना पूर्ण होती है और जीवन में सुख-शांति भी मिलता है। निदेशक अनिंदर सिंह अरोड़ा ने सभी को विश्वकर्मा पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं एवं सभी को समझाया कि भगवान को ब्रह्मांड में सभी भौतिक चीजों का निर्माता माना जाता है। इसलिए हर साल इंजीनियरों, डिजाइनरों, मूर्तिकारों, फार्मासिस्टों द्वारा उनकी पूजा की जाती है।
रजिस्ट्रार भूपिंदर सिंह अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने ओडिशा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर भी बनवाया था और भगवान शिव का त्रिशूल, भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र, रावण का पुष्पक विमान और इंद्र का वज्र भी विश्वकर्मा की रचनाएँ हैं।
चीफ कैम्पस ऑपरेशन अमर जीत सिंह एवं उप निदेशक डॉ असलम सिद्दीकी , डीन अकैडेमिक्स डॉ निधि चटरजी एवं हेड कैंपस ओप्रेशन श्रीमती ज्योति सक्सेना सभी पूजा समारोह का हिस्सा बने एवं इस दिवस के महत्तव को बताया और सभी को शुभकामनाएं दी।
पूजा की शुरुआत भगवान को फूल चढ़ाकर, उनके माथे पर तिलक लगाकर और दीया जलाकर उनसे आशीर्वाद लेने के साथ हुई।
देवता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंत्रों का जाप किया गया एवं सभी फार्मेसी मशीनों का पूजन किया गया। इस मौके पर डॉ मोहित गुप्ता ने कहा फार्मेसी जगत का नेतृत्व आने वाले समय में भारत के फार्मासिस्ट करेंगे।पूरी दुनिया में फार्मेसी के क्षेत्र में भारत अव्वल होगा और विश्व भारतीय फार्मासिस्टों के शोध ,आविष्कार एवं विशेषज्ञता का मुरीद होगा। आने वाले कुछ वर्षों में फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार एवं व्यापार के जबरदस्त अवसर आने वाले हैं तथा देश और विदेश में फार्मासिस्टों की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ेगी।
अंत में गुरु नानक महाविद्यालय में कार्यरत छात्र-छात्राओं, शिक्षण कर्मचारियों, गैर शिक्षण कर्मचारियों एवं सभी लोगों ने आरती की और प्रसाद के रूप में मिठाई बांटी। इस मौके पर आशना कोहली, कृति, यशिका, गुलफ्शां परवीन, रोशन, कंचन, विजय लक्ष्मी, आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें