लालकुआं-विधायक दुम्का ने चोरगलिया के पांच गांवों में किया पेयजल योजना का शुभारंभ
लालकुआं विधानसभा से पेयजल समस्या का निराकरण पहली प्राथमिकता:दुम्का
लालकुआं/ चोरगलिया। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने मंगलवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल योजना में चोरगलिया क्षेत्र की पांच पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक दुम्का ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा विधानसभा के सभी क्षेत्रों का क्रमबद्ध रूप से विकास किया जा रहा है कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा।

चोरगलिया क्षेत्र के नयागांव कटान गांव में 7.32 लाख , इंद्रपुरी में 16.05 लाख ,भवानीपुर में 3.22 लाख , खनवाल कटान में 6. 35 लाख , लाखन मंडी में 4.36 के पेयजल योजनाओं का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रधान राजेंद्र जांगी , कमल दुर्गापाल , भावना बजेठा , पान सिंह मेवाड़ी ,हरीश भट्ट , प्रकाश गजरौला, प्रकाश बेलवाल , चंद्रशेखर बजेठा , मनमोहन डालाकोटी , दीपक आर्य के अलावा पेयजल संस्थान के तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।

इसके अलावा विधायक दुम्का ने हनुमान मंदिर में तीन लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें