लालकुआं – विधायक दुम्का ने किया हल्दूचौड़ क्षेत्र में करोड़ों की सड़कों का शिलान्यास
लालकुआं (नैनीताल)। विधायक नवीन दुम्का ने आज हल्दूचौड़ में राज्य वित्त से स्वीकृत अलग अलग गाँवों में लिंक मार्गो का शिलान्यास किया, जिसमें पदमपुर देवलिया ग्राम में 6 सड़क 61.61 लाख, फत्ताबंगर पूर्वी 6 सडकें 74.28 लाख, तुलाराम गाँव 5 सडकें 68.90 लाख, सूपीभगवानपुर 7 सडकें 53.05 लाख ।
कुल 24 सडकें 257.84 लाख की लागत ।

इस दौरान विधायक दुम्का ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं सड़क ,बिजली, पानी , स्कूल आदि से संबंधित ज्वलंत समस्याओं के निराकरण का भरकस प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा पीएम मोदी के मूल मंत्र सबका साथ- सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र को लेकर सभी क्षेत्रों में क्रमबद्ध रूप से विकास कार्य किए गए हैं तथा करोड़ों के विकास कार्य प्रगति पर है। विधायक ने कहा कि कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे यह उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी जो भी विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे, प्रधान रेखा लोशाली ,सदस्य क्षेत्र पंचायत गरिमा पांडे , मंडल अध्यक्ष ललित आर्य , महामंत्री हरीश भट्ट ,पान सिंह मेवाड़ी ,इंदर सिंह बिष्ट ,प्रकाश गरजौला ,टिकाराम पढालनी ,उमेश शर्मा ,अभिषेक शर्मा ,रमा तिवारी ,भुवन बमेटा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें