Lalkuan:साइबर ठग ने कोरोना संक्रमित की मौत के बाद फेसबुक आईडी को किया हैक
लालकुआं(नैनीताल): कोरोना महामारी में मौत के मुंह में समाने के बाद लालकुआ निवासी महेश भट्ट की फेसबुक आईडी से आए उसके कई फेसबुक मित्रों को पैसे मांगने के एसएमएस ने सबको चौंका दिया। जिसमें अर्जेन्ट पैसे भेजने का निवेदन किया जा रहा था। हालांकि महेश भट्ट की मौत की सूचना पहले से ही पता चलने के कारण किसी ने भी उनको पैसे नहीं भेजे।
बता दे कि लालकुआ नगर के सबसे संपन्न एवं संस्कारवान परिवार में गिने जाने वाले मथुरा दत्त भट्ट की पत्नी मोहनी देवी की गत अप्रैल माह के 24 तारीख को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। उनकी मृत्यु हुए अभी एक सप्ताह ही बीता था कि धर्मपत्नी की सेवा में दिन रात अस्पताल में डेरा डालें घर के मुखिया मथुरा दत्त भट्ट भी कोरोना संक्रमण के चलते एक मई को अकाल मृत्यु के शिकार हो गये। जैसे ही पिता को भी उनके जेष्ठ पुत्र महेश भट्ट उम्र 50 वर्ष ने मुखाग्नि दी तो उसके बाद महेश भट्ट भी अस्वस्थ हो गये। लंबे समय तक हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चलता रहा। जिसके बाद गुरुवार की तड़के महेश भी अपने परिवार को रोता बिलखता छोड़ कर चले गये। गुरुवार की प्रात: नगर के प्रमुख व्यापारी महेश भट्ट की मौत की सूचना पूरे नगर में फैल गई। तभी महेश के मित्र नगर के व्यापारी पवन आरोरा समेत कई फेसबुक मित्रों के पास उनका एसएसएम आने लगा। जिसमें काफी अर्जेट जरूरत होने पर पैसे मांगे जा रहे थे। लेकिन साइबर ठग के एसएमएस से पहले महेश की मौत की सूचना आने के चलते लोगों को समझते देर नही लगी की यह सब साइबर ठगी का मामला है।
जिसके बाद समाजसेवी भुवन पांडे द्वारा मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों की दी गई। इधर अस्पताल में मौत के मुंह में समाए व्यक्ति के फेसबुक से एसएमएस आने का मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें