Lalkuan:-युवक को बंधक बनाकर लाठी- डंडों से पीटा ,बाइक तोडी ,मोबाइल छीना
अज्ञात हमलावरों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा ,बाइक क्षतिग्रस्त, मोबाइल-पर्स छीना
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
लालकुआं।(हरीश भट्ट)- नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली अंतर्गत हल्दूचौड़ में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने पीडित युवक की शिकायत पर मामले की गहनता से तहकीकात शुरू कर दी है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार की देर सांय को हल्दूचौड़ में निजी काम से गए लालकुआं क्षेत्र के युवक को अज्ञात लोगों ने बंधक बनाकर लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने युवक की बाइक को क्षतिग्रस्त कर उसका मोबाइल व पर्स भी छीन लिया। युवक जान बचाकर हल्दूचौड़ चौकी पंहुचा जहां से उसे हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

शनिवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे लालकुआं के वार्ड नंबर एक निवासी युवक अरविंद बौद्ध बाइक द्वारा किसी काम से हल्दूचौड़ गया था। युवक के अनुसार हल्दूचौड़ गन्ना सेंटर के पास कुछ युवकों ने उसे घेरकर बंधक बना दिया। जिसके बाद उसकी लाठी डंडों से बेहरहमी से पिटाई लगा दी। पीड़ित युवक ने बताया कि वह विवाह समारोह में डेकोरेशन का कार्य करता है। डेकोरेशन के कार्य से हल्दूचौड गया था इसी दौरान चार युवक उसे बंधक बनाकर अज्ञात स्थान पर ले गए और लाठी-डंडों से जमकर पीटा उसकी बाइक भी तोड़ दी तथा मोबाइल व पर्स भी ले गए। युवक हमलावरों से बमुश्किल जान बचाकर हल्दूचौड़ चौकी पंहुचा। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को 108 द्वारा हल्द्वानी अस्पताल भेजा। चौकी इंचार्ज अजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें