जम्मू कश्मीर: घाटी से आतंकियों का सफाया जारी , 24 घंटे में 7 आंतकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में सुरक्षाबलों द्वारा आज दो और आतंकियों को ढेर किया गया पिछले 24 घंटे के भीतर सुरक्षा बलों द्वारा सात आतंकियों का सफाया किया गया।
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद से सुरक्षाबलाें द्वारा आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई किए जाने का सिलिसिला लगातारी है, इस दौरान कई आतंकियों का सफाया हो रहा है। इसके बावजूद भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और कुछ न कुछ साजिशों की फिराक में रहते है, जिसके चलते किसी न किसी इलाके में सुरक्षाबलाें और आतंकियों की मुठभेड़ हो रही है। अब आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ की खबर सामने आई है।
मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर :
बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और सोपोर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की, जिसमें उन्हें कामयाबी हाथ लगी और दो आतंकी ढेर हुए। दरअसल, सोपोर में आज तुलीबल एरिया में मुठभेड़ हुई, इस दौरान ऑपरेशन ऑल आउट (Operation All Out) के तहत सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। तो वहीं, दूसरी मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई, जिसमें एक आतंकी ढेर हुआ। इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि, ”सोपोर के तुलीबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों को देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। सोपोर मुठभेड़ के अलावा, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तुज्जन इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इन दोनों जगहों पर मुठभेड़ अभी भी जारी है।”
बता दें कि, इसी के एक दिन पहले सोमवार को कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए थे, इसके बाद अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 4 हो गई। कश्मीर के आईजीपी ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ”घाटी में हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकियों समेत कुल सात आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें