हेल्थ सिक्योरिटी आज की सबसे बड़ी जरूरत: राज्यपाल
पंतनगर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि हेल्थ सिक्योरिटी आज की सबसे बड़ी जरूरत है। कोविड-19 की चुनौती से लड़ने में रेडक्रॉस की बड़ी भूमिका रही है । उधम सिंह नगर जिले में रेड क्रॉस के वॉलिंटियर्स की संख्या कम से कम 10000 होनी चाहिए । स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं युवाओं को रेड क्रॉस से जोड़ा जाना चाहिए श।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) से सोमवार को तराई भवन, पंतनगर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उधमसिंह नगर के सदस्यों ने भेंट की । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उधम सिंह नगर के सदस्यों ने राज्यपाल से जनपद में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय स्थापना की समस्या पर चर्चा की । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने इसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया ।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि )ने कहा कि आज स्वास्थ्य सुरक्षा ज्वलंत मुद्दा है । कोरोना के दिन प्रतिदिन नए वेरिएंट आ रहे हैं यह चिंताजनक है हमें बेहद सतर्क एवं सावधान रहना होगा लोगों को शिक्षित एवं जागरूक करना होगा। आत्मानुशासन बहुत आवश्यक है कोविड के दौर में रेडक्रॉस ने सराहनीय कार्य किया।
राज्यपाल ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रॉस से जोड़ना आवश्यक है लगभग 20 लाख की जनसंख्या वाले उधम सिंह नगर जिले में कम से कम 10000 वॉलिंटियर्स होने आवश्यक हैं जिले में जूनियर रेड क्रॉस तथा महिला रेड क्रॉस यूनिट भी स्थापित की जानी चाहिए |। राजभवन राज्य में रेड क्रॉस को मजबूत बनाने के लिए हर संभव सहयोग, समन्वय तथा प्रयास करेगा ।
राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों तथा युवाओं के साथ ही अन्य समाज सेवको, गैर सरकारी संगठनों को भी रेड क्रॉस से जोड़ा जाना चाहिए इसके लिए गांव-गांव में जाकर प्रचार किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उधम सिंह नगर से प्रवीण अरोड़ा, राजीव चौहान, डॉ रजनीश, संजय कुमार आदि उपस्थित थे ।
- महिला स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
पंतनगर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह( से नि) ने सोमवार को तराई भवन अतिथि गृह, पंतनगर में आयोजित उधम सिंह नगर जिले की महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।राज्यपाल ने महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा निर्मित उत्पादों और हस्तशिल्पो की सराहना की । उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया |

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि उन्होंने राज्य के पर्वतीय जिलों के भ्रमण के दौरान उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूहो तथा माइक्रोफाइनेंस के द्वारा किए जा रहे क्रांतिकारी कार्यों को देखा | राज्यपाल पर्वतीय महिलाओं की परिश्रम, लगन, साहस और जुझारूपन से अत्यंत प्रभावित है । उन्हें उत्तराखंड की महिलाओं पर गर्व है ।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण में भी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है , आज भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाएं आर्थिक एवं सामाजिक संरचना की रीढ़ हैं । राज्य में स्थानीय उत्पादों पर आधारित महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन से महिला सशक्तिकरण एवं स्थानीय उत्पादों के संरक्षण का दोहरा लक्ष्य प्राप्त होगा | हमें इस दिशा में महिलाओं के नेतृत्व क्षमता का और अधिक विकास करना होगा । स्थानीय उत्पादों पर आधारित उद्योगों के प्रोत्साहन से आर्थिक स्वालंबन स्वरोजगार तथा रिवर्स माइग्रेशन के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है । प्रधानमंत्री जी के लोकल फॉर वोकल मंत्र की सफलता के लिए भी राज्य के स्थानीय उत्पादों, पारंपरिक फसलों, अनाज तथा हस्तशिल्पो का संरक्षण आवश्यक है । स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाजार उपलब्ध कराए जाने आवश्यक है।

राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग तथा मार्केटिंग बहुत आवश्यक है | स्थानीय उत्पादों की पैकेजिंग तथा मार्केटिंग विश्वस्तरीय होनी चाहिए । इनका प्रचार प्रसार डिजिटल प्लेटफार्म पर भी किया जाना चाहिए ,स्थानीय उत्पादकों का सीधा डिमांड चैनल से संपर्क होना आवश्यक है ।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें