हल्दूचौड़: राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान
हल्दूचौड़(नैनीताल)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के आह्वान पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हेमवती नंदन दुर्गापाल व कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुम्का के नेतृत्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 40 कांग्रेसियों ने रक्त दान किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर हल्दूचौड़ में किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हेमवती नंदन दुर्गापाल व कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुम्का के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 कांग्रेसियों ने रक्तदान करते हुए क्षेत्रवासियों एवं जरूरतमंदों के स्वस्थ रहने के लिए रक्तदान करने का आह्वान किया।

सामुदायिक विकास केंद्र, पंचायत घर डूंगरपुर (हल्दुचौड़) में प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक चले रक्तदान शिविर में हल्द्वानी स्थित डॉ० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ० सलोनी उपाध्याय एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, सुषमा नपचयाल, दलीप फर्त्याल, दीपिका नेगी, रीता पाठक, राधा, दीवान सिंह सहित कई कर्मचारियों ने योगदान दिया,इस मौके पर गणमान्य लोगों ने स्वस्थ रहने के लिए रक्तदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए इससे जहां ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है वही हृदय गति रुकने की संभावना भी अत्यंत कम हो जाती है। दिन भर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल,सतीश नैनवाल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल, हरेंद्र सिंह बोरा पूर्व पीसीसी सदस्य,संध्या डालाकोटी ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुमका, उमेश कबड्वाल, मीना भट्ट ग्राम प्रधान,रुकमणी नेगी ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन, ग्राम प्रधान नीरज रैकवाल, ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, कैलाश बमेटा, भुवन पांडे जिला महामंत्री,कमल दानू, भास्कर भट्ट संजय दुमका, हेमंत कुमार बाला दत्त खोलिया, पूर्व प्रधान बालम बिष्ट सहित तमाम लोगों ने शिविर को सफल बनाने के लिए योगदान दिया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें