Haldwani: किराएदार की नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी महानगर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है यहां एक मकान मालिक ने किराएदार की नाबालिक लड़की को हवस का शिकार बना लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में भवन निर्माण का कार्य करने वाला श्रमिक अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था। कोरोना कर्फ्यू लगने से पूर्व वह अपने गांव बरेली चले गया था, और लॉकडाउन के चलते वही फंसा रह गया। यहां घर में उसके बेटा बेटी साला व पत्नी रह रहे थे।
पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक विगत 19 मई की शाम को उसकी 12 वर्षीय बेटी को मकान मालिक जबरन अपने कमरे में ले गया और उसके साथ डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता की मां ने मामले की जानकारी ठेकेदार को दी तो ठेकेदार ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर नाबालिक को उसके मामा के साथ गांव भेज दिया। मामा ने गांव में पहुंचकर पीड़िता के पिता को मामले से अवगत कराया।
पीड़िता नाबालिग के पिता ने बनभूलपुरा थाने में मामले की तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की अपील की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोस्को एक्ट समेत दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के उपरांत न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मकान मालिक नवाबी रोड पर पंचर की दुकान चलाता है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें