हल्द्वानी- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट कल करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट कल शनिवार अपराहन 12:00 बजे महिला चिकित्सालय में सांसद निधि से क्रय की गई 300 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित उपकरण और नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट उधम सिंह नगर में सांसद निधि से क्रय की गई चिकित्सीय उपकरणों को जनता को समर्पित कर चुके हैं।
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर शनिवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी के महिला चिकित्सालय में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा कोविड-19 कोरोनावायरस व नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के लिए स्वास्थ्य चिकित्सीय उपकरण का उद्घाटन करेंगे, यह सभी उपकरण सांसद निधि से क्रय किए गए हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट महिला अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट उधम सिंह नगर जिले में सांसद निधि से क्रय की गई मशीनें व ऑक्सीजन प्लांट मूविंग एक्सरा मशीन ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य उपकरणों को जनता को समर्पित कर चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें