हल्द्वानी: अनियंत्रित होकर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त , हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल

Haldwani News- सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। काठगोदाम थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड स्थित भुजियाघाट के लमजाला क्षेत्र में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया यहां एक कार अनियंत्रित हुई और करीब 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को तत्काल खाई से बाहर निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सूरज सिंह पुत्र तारा सिंह, निवासी बिंदुखत्ता के रूप में हुई है। कार में सवार तीनों युवक लालकुआं से दोस्तों के साथ काठगोदाम मैगी प्वाइंट पर खाना खाने आए थे और वापसी के दौरान यह हादसा हो गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें