हल्द्वानी- यहां दो युवकों ने उठाया आत्मघाती कदम , वजह चौकानें वाली
हल्द्वानी। वर्तमान दौर में मानसिक तनाव के अलावा नशे की लत भी गलत दिशा की ओर ले जा रही है। ऐसे ही ताजा दो मामले यहां हल्द्वानी से सामने आए है।
मुखानी क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक ने कमरे के अंदर ही पंखे से लटककर खुदखुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची मुखानी पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक के हाथों से लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने साफ लिखा है कि मैं परेशान हूं, शराब मेरी कमजोरी बन गई है।
जानकारी के अनुसार महादेव बिहार बचीनगर-दो मुखानी निवासी 44 वर्षीय सुंदर सिंह कापड़ी पुत्र खीम सिंह कापड़ी आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे। जिनका शव कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार गुरुवार की देर शाम सुंदर सिंह कमरे में चले गए थे। काफी देर तक वह रात कमरे से बाहर खाना खाने के लिए नहीं आए तो उनकी पत्नी उन्हें बुलाने के लिए कमरे में गई। कमरे के अंदर जाते ही पंखे से पति का शव लटका देखा तो चीखपुकार मच गई। देखते ही देखते आस-पास के लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक के कमरे में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने लिखा है कि मैं परेशान हूं, शराब मेरी कमजोरी बन गई है। पत्नी के लिए लिखा है कि तुम कर सकती हो। पुलिस मामलें की जांच मेें जुट गई है। Haldwani News
मानसिक तनाव के चलते उठाया आत्मघाती कदम
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक और श्रमिक ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। श्रमिक का शव भी उसके घर
में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से अशोकपुर,
मिलक, रामपुर व हाल निवासी छड़ायल नयाबाद मुखानी निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र मौर्या पुत्र अशर्फी यहीं पर रखकर मेहनत मजदूरी का काम करता था। गुरुवार की रात उसने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। मुखानी
थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि पिछले कुछ समय से ही मृतक वीरेन्द्र तनाव के कारण ग्रस्त था। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Haldwani News

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें