हल्द्वानी: लाखों रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। गदरपुर के दो स्मैक तस्कर किच्छा से स्मैक की डिलीवरी लेकर काठगोदाम पहुुंचे ही थे, तभी मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नैनीताल रोड सेंट थैरेसा स्कूल के पास वाहन चैकिंग के दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से 69.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 70 लाख रुपए आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए पुलिस दोनो तस्करों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन से काठगोदाम किसी युवक को स्मैक डिलेवरी के लिए लाई जा रही। सूचना पर काठगोदाम पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नैनीताल रोड स्थित सेंट थैरेसा स्कूल के पास वाहन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। चैकिंग के दौरान टीम ने कार संख्या यूके 06एसी-6147 को आता देख रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार सवार राजकरन कम्बोज पुत्र जगीर सिंह निवासी गदरपुर के कब्जे से 64.75 ग्राम व उसके साथी
बाबू राम पुत्र दलपत सिंह निवासी गदरपुर के कब्जे से 4.50 ग्राम स्मैक बरामद की।
पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह स्मैक को किच्छा से काठगोदाम किसी व्यक्ति को डिलेवरी के लिए लाए हुए थे। पकड़े गए तस्करों के आधार पर पुलिस काठगोदाम उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई जिसे स्मैक देनी थी। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए दोनो आरोपियों को न्यायालय
में पेश करने की तैयारी कर रही है। टीम में काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा, एसआई प्रकाश चन्द्र, एसआई हरीश आर्या, काॅस्टेबल दीपक अरोड़ा व एसओजी से कुन्दन कठायत, विरेन्द्र चैहान, एजाज अहमद, नीरज शर्मा, भानू प्रताप, चंदन सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
राजपुरा से धरा एक स्मैक तस्कर
हल्द्वानी। रात्रि गश्त के दौरान राजपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 2.10 ग्राम स्मैक बरामद की। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि राजपुरा क्षेत्रा में पुलिस गश्त कर रही थी तभी राजपुरा पड़ाव के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिसने घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके पास से 2.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम किशन आर्या पुत्र आनंद राम आर्या निवासी बकरा मार्केट राजपुरा
बताया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें