हल्द्वानी: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत , परिजनों में मचा कोहराम

Haldwani News: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां घर से कोचिंग के लिए निकले युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है वही क्षेत्र में शोक की लहर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक पदमपुर लामाचौड़ निवासी अनिल कुमार (29) पुत्र हंसा राम हल्द्वानी में कोचिंग करता था। सुबह वह बाइक से कोचिंग जा रहा था तभी कमलुवागांजा में बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अनिल बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना की जांच में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें