हल्द्वानी: पुलिस कांस्टेबल ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या
हल्द्वानी- यहां भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या ,मेडिकल चौकी स्थित बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या ,मृतक सिपाही का नाम दिलीप बोरा जिसकी उम्र 52 साल है ,कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था सिपाही दिलीप बोरा ,एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम पहुंची मौके पर ,सिपाही की आत्महत्या के कारणों का नही चला पता ,अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का रहने वाला था मृतक सिपाही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई को 52 वर्षीय दिलीप सिंह बोरा का स्थानांतरण बेतालघाट पुलिस थाने से हल्द्वानी कोतवाली में किया गया था। लेकिन वह नौ दिन गायब हो गया था। इसके बाद अधिकारियों ने उसका स्थानांतरण भोटिया पड़ाव चौकी में कर दिया था। यहां ज्वाइनिंग देने के बाद दिलीप 12 दिन के अवकाश पर चला गया था।
बताया जा रहा है कि दिलीप मेडिकल पुलिस चौकी के परिसर में बनी पुलिस की बैरक के एक कमरे में रहा करता था। आज सुबह वह कमरे की छत पर लगे एक कुंडे से पतली सी रस्सी के सहारे झूल गया। लेकिन रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई। जब तक आसपास के दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंचते उसने प्राण त्याग दिए थे।
घटना की जानकारी तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वह अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस कप्तान प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा। फिलहाल जांच चल रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें