हल्द्वानी: लालच बुरी बला ,एक कार चोरी कर दूसरी के चक्कर में घूम रहा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

Haldwani News: कहते है लालच बुरी बला है यह कहावत एक बार फिर सच चरितार्थ हुई। दरअसल मामला अपराध से जुड़ा हुआ है यहां बनभूलपुरा निवासी एक युवक ने तीन दिन पहले एक अल्टो कार चोरी कर ली आरोपी का लालच और बढ़ गया मंगलवार रात दूसरी कार चोरी की फिराक में घूम रहा था पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि विगत 24 जुलाई को रेलवे बाजार से अल्टो कार चोरी हो गई थी वाहन स्वामी द्वारा जिसकी रिपोर्ट बनभूलपुरा थाने में दर्ज करवाई गई । थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया।
मंगलवार रात उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक पंकज जोशी पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे आरोपी दीपक कश्यप पुत्र हरिओम कश्यप टीम के हत्थे चढ़ गया पूछताछ में आरोपी ने अल्टो चोरी की वारदात स्वीकार करने के साथ ही बताया कि उसका लालच और बड़ गया और वह एक और कार चोरी करने की फिराक में घूम रहा था पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने से पहले से गिरफ्तार कर लिया। टीम में उपनिरीक्षक पंकज जोशी ,कांस्टेबल अमनदीप सिंह भूपेंद्र जेष्ठा ,दिलशाद अहमद सम्मिलित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें