हल्द्वानी – उपचार के दौरान दो लोगों की मौत , परिजनों में मचा कोहराम
हल्द्वानी। अलग-अलग घटनाओं में गंभीर दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म निवासी 52 वर्षीय सचिन बढ़ई पुत्र साधुचरन बढ़ई बीते दिवस वन विभाग के पेड़ों को काट रहा था। बताया जाता है कि इस बीच भारी भरकम पेड़ उस पर आ गिरा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे नजदीकि अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उधर दूसरी घटना में सितारगंज निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मी दास पत्नी सुरेश दास बीती 19 दिसम्बर को अंगीठी में आग सेंकने के दौरान झुलस गई। उसे भी उपचार के लिए एसटीएच लाया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें