हल्द्वानी: चेहरे पर नहीं इन मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी उत्तराखंड का चुनाव- खेड़ा
हल्द्वानी: अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर बीजेपी की डबल इंजन सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने 3 मुख्यमंत्री बदल दिए ऐसे में साबित हो रहा है कि बीजेपी पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
पवन खेड़ा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड से हो रहे पलायन ,महंगाई बेरोजगारी, के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इस बार जनता का मूड कांग्रेस के सरकार को सत्ता में वापसी लाने का है। पवन खेड़ा ने कहा कि नई नवेली आम आदमी पार्टी मुफ्त की राजनीति कर रही है दिल्ली में मुफ्त के नाम पर दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है जिसका नतीजा है कि शीला दीक्षित सरकार के बाद से दिल्ली में एक भी सीट नहीं लग पाया और आज जो शीला दीक्षित सरकार ने विकास किए थे वह धीरे-धीरे अब खत्म हो रहा है।
हरीश रावत के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस मुद्दे के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी उनका कहना है कि पार्टी में एक राय शुमारी होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा फिलहाल उन्होंने हरीश रावत के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात पर साफ इनकार करते हुए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने बड़े नेताओं के अनुभव के आधार पर बेरोजगारी, महंगाई, पलायन ,भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार देने जैसे अहम मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें