हल्द्वानी- पुलिस ने आधा दर्जन शराब तस्कर और सटोरिये दबोचे
हल्द्वानी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस अग्रिम कारवाई में जुटी हुई है।
मंडी चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान फायर स्टेेशन बाईपास के पास स्कूटी को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा दी। शक होने पर उसे कुछ ही दूरी पर रोक लिया गया। तलाशी में स्कूटी से 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर तस्कर चन्दन पाण्डे पुत्र बसन्त बल्लभ पाण्डे निवासी हरिपुर पूर्णानन्द गोरापड़ाव को गिरफ्तार किया गया।
इधर काठगोदाम थाना पुलिस ने भी तीन पेटी देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तस्कर राहुल कश्यप पुत्र रामा कश्यप निवासी वैलेजाली लॉज भोटियापड़ाव ने बताया कि वह उक्त शराब ठेकों से खरीद कर लाया है और उसे रात्रि में महंगे दामों में बेचने का काम कर रहा था। इसके अलावा थाना पुलिस ने तस्कर गौरव बिष्ट पुत्र लाखन बिष्ट निवासी ग्राम नथुवाखान, भवाली को भी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 120 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए हैं।
उधर टीपीनगर चौकी पुलिस के हाथ भी सफलता लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंचायत घर तिराहे के पास छापा मारा तो वहां संदिग्धावस्था में खड़े युवक के पास से 52 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। तस्कर ने अपना नाम किशन सिंह नेगी पुत्र शेर सिंह नेगी निवासी बेड़ा पोखरा बन्दोबस्ती रामपुर रोड बताया। पुलिस ने चारों तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने दो सटोरिये दबोचे
हल्द्वानी। पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान इन्द्रानगर ठोकर के पास संदिधावस्था में खड़े युवक की तलाशी ली तो उसके पास से सट्टा पर्ची व 18200 रूपये की नगदी बरामद हुई। इस पर सटोरिये जहीरूद्दीन पुत्र अय्यूब निवासी लौकाही जिला वहराइच मतेही, उत्तर प्रदेश व हाल निवासी इन्द्रानगर बताया। इसके अलावा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के समीप एक गली में छापा मारा तो वहां एक युवक लोगों को सट्टा लगाने के लिए उकसाता मिला। सटोरिये ने अपना नाम जिया अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र अखलाक अहमद स्थायी निवासी चकमहमूद मकबरे बली मस्जिद के पास बरेली व निवासी जवाहर नगर बताया। उसके कब्जे से 1120 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद की गई है। पुलिस ने पकड़े गये सटोरियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें