हल्द्वानी: स्पा सेंटरों में पुलिस की छापेमारी, पढ़िए मिली यह भारी अनियमितताएं
हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के आदेश एवं सीओ शांतनु पराशर के दिशा निर्देशन में बृहस्पतिवार को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने शहर के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी की प्रभारी महिला उप निरीक्षक लता बिष्ट के नेतृत्व में शहर के ’लोटस स्पा सेंटर नियर अजंता चौराहा आवास विकास भोटिया पड़ाव, रॉयल मसाज व फुल बॉडी सपा सेंटर स्थित एलबीटू गुरु गोविंद सिंह टावर निकट जल संस्थान तिकोनिया भोटिया पड़ाव, द क्लाउड 9 रिलायंस जेवर के पास निकट एमबी डिग्री कॉलेज भोटिया पड़ाव में औचक छापेमारी की।
इस दौरान जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि लोटस स्पा सेंटर, रॉयल मसाज व फुल बॉडी सपा सेंटर द्वारा संबंधित विभाग व प्रशासन से अनुमति लिए बिना सेंटर का संचालन किया जा रहा है। यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि इन स्पा सैंटरो में कर्मचारियों का पुलिस से चरित्र सत्यापन नहीं कराया गया है। यानी यह दोनों स्पा सेंटर अवैध रूप से चलते पाए गए। उनके द्वारा विजिटर रजिस्टर में सही रूप से कोई एंट्री भी नहीं की गई थी, और न ही ग्राहकों से आईडी कार्ड ही लिए जा रहे थे। इसलिए पुलिस इन दोनों स्पा सेंटरों के खिलाफ अलग से एसडीएम को रिपोर्ट भेज रही है।
जबकि क्लाउड 9 स्पा सेंटर में विजिटर रजिस्टर में सही रूप से एंट्री नहीं की जा रही है, और ग्राहकों से आईडी कार्ड भी नहीं लिए जा रहे हैं। उनके द्वारा कर्मचारी रजिस्टर में कर्मचारियों के सही पते भी अंकित नहीं किए गए हैं। स्पा सेंटरों में बने कक्ष भी मानकों के अनुरूप नहीं हैं। इस पर चौकी प्रभारी राजपुरा प्रकाश पोखरियाल के माध्यम से इन तीनों स्पा सेंटरों का धारा 52/83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया तथा स्पा सेंटरों में मौजूद कर्मचारियों का कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन किये जाने पर कुल 5200 रुपए का नगद चालान किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें