हल्द्वानी- पुलिस का ऑपरेशन वाटर जारी ,दो शराब भट्टी को किया ध्वस्त
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के आदेश पर जनपद में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन वाटर जारी है।
अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन वाटर के तहत चोरगलिया पुलिस ने वन विभाग के साथ हंसपुर जौलासाल के जंगलों में कांबिंग अभियान चलाकर दो शराब भट्टियों को ध्वस्त किया तथा 10000 लीटर लहन नष्ट किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत अवैध कच्ची शराब के उत्पादन एवं बिक्री की शिकायतों के दृष्टि थानाध्यक्ष चोरगलिया हरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना चोरगलिया पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने हँसपुरखत्ता तथा जौलाशाल वन्य क्षेत्रों में कॉम्बिंग की गई।
कांबिंग के दौरान जंगल के अंदर कच्ची शराब का निर्माण करने हेतु भैंसियानाला के पास तैयार की गई अलग-अलग स्थानों पर दो कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़ा गया तथा मौके से लगभग 10,000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया।

थानाध्यक्ष चोरगलिया हरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें