हल्द्वानी: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ,अब यह ट्रेन चलेगी काठगोदाम से

Haldwani News: काठगोदाम और हल्द्वानी से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है अब लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन लालकुआं की बजाए फिर से काठगोदाम से चलाई जाएगी।
लखनऊ-काठगोदाम लखनऊ के बीच चलने वाली 15043/15044 एक्सप्रेस जो वर्तमान में लालकुॅआ में शार्टओरिजिनेट/शार्टटर्मिनेट हो रही थी, को बहाल कर दिया गया है।
परिणामस्वरूप 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 1 सितम्बर 2022 से काठगोदाम तक जायेगी और वही टर्मिनेट होगी, जबकि 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस 2 सितम्बर 2022 से अपनी यात्रा काठगोदाम से प्रारंभ कर लखनऊ तक जायेगी। इस गाड़ी का ओरिजिनेशन काठगोदाम से ही होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें