Haldwani:STH में देर रात हंगामा, तीमारदारों की पिटाई का आरोप- देखें वीडियो
हल्द्वानी: यहां कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी चिकित्सालय में एक बार फिर चिकित्सक व तीमारदार आपस में भिड़ गए । जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करा कर जांच शुरू कर दी है। इधर दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार की देर रात साढ़े 10 बजे को डहरिया निवासी योगेश सक्सेना के पिता प्रेम शंकर का बीपी लो हो गया था। जिसके बाद परिजन उन्हें सुसीला तिवारी चिकित्सालय ले आए। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने देखने के बजाय बदतमीजी करना शुरू कर दिया। कहासुनी के बाद हंगामा खड़ा हो गया। और एक दूसरे पर हमला बोल दिया। आरोप है कि चिकित्सकों में वार्ड को बंद कर तिमारदारों की जमकर पिटाई लगाई। लाठी-डंडों से लैस शराब के नशे में धुत जूनियर डॉक्टरों ने आरटीओ रोड निवासी उमेश बुधानी व डहरिया निवासी मनोज बिष्ट को गंभीर रूप से घायल घायल कर दिया है। जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल भेजा गया।
इधर जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनके साथ भी मारपीट की गई है। जबकि छात्राओं ने तीमारदारों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र, सीओ सिटी शांतनु पाराशर, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी मनवर सिंह आदि पहुंचे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस फोर्स भी बुला ली गई। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें