हल्द्वानी- कुणाल हत्याकांड का चंद घंटों में खुलासा , दो हत्यारोपी गिरफ्तार- यह वजह आई सामने

- आज सुबह मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालडांट में मिला था कुणाल का शव
हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्रों हुई कुणाल बिष्ट की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आठ घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
हल्द्वानी के लालडांट क्षेत्र के बमोरी स्थित सुरभि कॉलोनी के पास युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह के समय मुखानी थाना क्षेत्र के मल्ली बमोरी सुरभि कॉलोनी के पास खेत से कुणाल बिष्ट नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ था। कुणाल बिष्ट के सर पर काफी गंभीर चोट के निशान भी मिले थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते बताया कि पुलिस ने इस मामले में उसी क्षेत्र के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, और उनसे पूछताछ की जारी है, एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा की कुणाल दोनों अभियुक्तों से पैसे मांगने से लेकर शराब और मोबाइल में रिचार्ज कराने को लेकर बार-बार धमकी देता था। बीती रात के समय भी दोनों अभियुक्त मृतक कुणाल के साथ ही थे और वहां उन्होंने मदिरा का भी सेवन किया। जिसके बात अभियुक्तों ने कुणाल पर भारी भरकम हथियार से वार किया, जिसमें कुणाल की मौत हो गई और उसके शव को अभियुक्तों ने झाड़ी के किनारे फेक दिया। जिसके बाद वह फरार हो गए थे।
पुलिस ने 8 घंटों में ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार गंगाधर आटो चलाता है, दूसरा रामपाल मिस्त्री है। दोनों बमौरी क्षेत्र में रहते हैं। मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट समेत पूरे टीम की अधिकारियों ने सराहना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें