हल्द्वानी- इंटरसिटी बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर , एक की मौत , तीन घायल
हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं इसी बीच यातायात नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड पंचायत घर के पास बीती देर रात इंटरसिटी बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी ,जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद चालक बस सहित मौके से फरार हो गया।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक देर रात करीब 9:00 बजे ई-रिक्शा चालक हल्द्वानी से रामपुर रोड से चांदनी चौक को 3 यात्रियों को लेकर जा रहा था तभी पंचायत घर के पास पीछे से आ रही इंटरसिटी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया।
जहां इलाज के दौरान धनपुरी निवासी 20 वर्षीय कौशल कुमार ने दम तोड़ दिया वहीं, तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक हल्द्वानी की एक क्रॉकरी शॉप में काम करता था, जो काम खत्म होने के बाद वापस घर को लौट रहा था।
कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हादसे के बाद से चालक बस सहित मौके से फरार हो गया है आरोपी की तलाश जारी है वहीं, घायलों में से एक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें