हल्द्वानी: यहां मोटाहल्दू में ग्रामीण के घर पर गिरी आकाशीय बिजली , पुलिस मौके पर
हल्द्वानी: यहां बरेली रोड मोटाहल्दू स्थित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता डा. बालम सिंह बिष्ट के आवास में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया, घटना में श्री बिष्ट के मकान में दरारें आने के साथ ही भारी नुकसान का समाचार है गनीमत रही कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोटाहल्दू में डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट का तीन मंजिला मकान है ,आज सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे कांग्रेसी नेता डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट के परिवारजन मकान के ग्राउंड फ्लोर में बैठे हुए थे कि इसी दौरान अचानक , जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी आनन-फानन में परिवार जन एवं आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा है घटना से मकान में दरारें आने के साथ ही बिजली के कई उपकरण भी फूंक गए हैं। पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किए जाने के साथ ही नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।
बताया जा रहा है इस घटना में मकान में दरारे आने के साथ ही भारी नुकसान हुआ है।
मौसम साफ होने की वजह से बिजली गिरने की संभावना पर जताया संशय
इधर ग्रामीणों का कहना है कि मौसम साफ होने की वजह से बिजली गिरने की आशंका ना के बराबर है ,धमाका किस वजह से हुआ इसका रहस्य अभी भी बरकरार है। मौके पर पहुंची हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है एवं घटना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हल्द्वानी स्थित घर के भीतर भी रहस्यमई धमाके ने क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी थी। जिसका खुलासा पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है।
आकाशीय बिजली की घटना पर गृह स्वामी डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट ने जताया संदेह
मोटाहल्दू। जयपुर खीमा गांव में वज्रपात की घटना पर स्वयं उस घर के मालिक ने संदेह की अंगुली उठा दी है। घर के मालिक डा. बालम सिंह बिष्ट का कहना है कि वे इसे तब तक आकाशीय घटना नहीं मान सकते जब तक जांच में यह बात साबित न हो जाए। इस बीच तहसीलदार नितेश डागर, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा भी मौके पर पहुंच गए हैं। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के हुकम सिंह कुंवर और पदमपुर देवलिया के प्रधान रमेश जोशी भी डा. बिष्ट के आवास पर पहुंच गए हैं।
बालम सिंह बिष्ट कांग्रेस के जिला मंत्री हैं और देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की अनुशासन समिति के अध्यक्ष हैं। उनका तर्क है कि बिजली गिरने की घटना में उनके मकान में एक ही जगह पर या एक ही लाइन पर नुकसान होना था जबकि उनके मकान में जगह जगह नुकसान दिखाई पड़ रहा है।
जब घटना घटी उस वक्त वे काठगोदाम में थे। उनकी पत्नी और तीन बेटे घर पर ही थे। परिजनों से सूचना मिलने के बाद बिष्ट घर पहुंचे और अपने घर में हुए नुकसान को बारीकी से देखने के बाद उन्होंने कहा कि वे इसे आकाशीय बिजली से हुआ नुकसान नहीं मानते।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें