हल्द्वानी- अवैध खनन सामग्री से लदा हाईवा जब्त
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी के नेतृत्व में टीम ने अवैध खनन सामग्री से लदे 12 टायरा हाईवा डंपर को कब्जे में लिया। टीम ने वाहन को सीज करने के साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले में पूरी जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात किच्छा – बरेली हाईवे में वन उपज रेता का अवैध अभिवहन करने पर 12 टायर हाईवा ट्रक पंजीकरण नंबर यूपी 22 एटी/ 8386 को पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि उक्त अवैध ग्रिट 20एमएम भरे वाहन को स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश क्षेत्र से ले ज़ाया जा रहा था। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गया।
रेंजर जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज ग्रिट 20एमएम लगभग 500 कुंतल तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है।

रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया के दिशा निर्देशन में वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे नही बख्शा जाएगा।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोगा दिनेश पंत , शिव सिंह डांगी प्रशिक्षु वन आरक्षी ललिता साधक, बबिता रावत, बंदना, नीतू सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी , किसन सिंह सुयाल, अमजद खान , सुरेंद्र अधिकारी चालक शाहिद बेग आदि शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें