हल्द्वानी- हरीश रावत को चेहरा घोषित करने की मांग
हल्द्वानी। आगमी विधानसभा चुनाव में हरीश रावत के चेहरे पर चुनाव लड़ाये जाने की मांग एक बार फिर तेज होने लगी है। मंगलवार को गौलापार में
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एवं चुनाव अभियान संचालन समिति सदस्य हरेंद्र क्वीरा एवं ब्लाक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल के नेतृत्व मे दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए और कांग्रेस हाईकामान से मांग कि आगमी विधानसभा चुनाव में
पूर्व सीएम हरीश रावत के चेहरे पर ही चुनाव लड़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही उत्तराखंड की जनता की पहली पसंद हरीश रावत है और उनके चेहरे पर में अगर चुनाव लड़ा गया तो कांग्रेस 2022 में भारी मतों से विजय हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत जन-जन के नेता और सभी लोगों की यही इच्छा है कि कांग्रेस हाईकमान को उत्तराखंड में होने वाले चुनाव पर हरीश रावत के चेहरे को घोषित कर देना चाहिए।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा, ब्लाॅक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कविता शर्मा, सुरेंद्र बर्गली, महिपाल रैक्वाल, विक्की नौला, गौरव रावत, दीपक कपिल, विक्रम रैकुनी, रवि नेगी, जगदीश रैक्वाल, रविंद्र रैक्वाल, गौरव शर्मा, रेखा बिष्ट, अनीता शर्मा, देवेंद्र सिंह नौला आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें