Haldwani- दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत
हल्द्वानी- यहां रामपुर रोड में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में कराया भर्ती जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र रामपुर रोड के पास हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे स्कूटी सवार युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
मृतक की शिनाख्त नितिन शर्मा पुत्र हरि प्रकाश शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी देवलचौड़ खाम हल्द्वानी के रूप में हुई है जबकि घायल युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक रामपुर रोड नेक्सा शोरूम की तरफ जा रहा था कि अचानक उसने बगल से जा रहे स्कूटी स्कूटी संख्या यूके04 एन/ 1246 को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी में सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे, एक की मौके पर ही मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का प्रयास किया। साथ ही मृतक स्कूटी सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें