हल्द्वानी – गौला पुल को यातायात के लिए किया बंद
Haldwani News: लगातार बारिश से गौला नदी जलस्तर बढ़ने के बाद हल्द्वानी से चोरगलिया को जाने वाले रास्ते में बने गौला पुल की सुरक्षात्मक दीवार धंस गई है। नदी में पानी का स्तर बढ़ने से अब पुल के किनारे पर भी असर पड़ने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल को यातायात के लिए फिलहाल बंद कर दिया है। गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। गौला बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी के ऊपर काठगोदाम-गौलापार के बीच छोटे पुल को शुक्रवार दोपहर में ही प्रशासन ने बंद कर दिया था जबकि शाम 4 बजे तक गौला बैराज से आवागमन जारी था, मगर शाम को जलस्तर बढ़ने से रेलवे स्टेशन की तरफ गौला पुल की सुरक्षा दीवार धंसने लगी थी। कुछ ही देर में सुरक्षा दीवार का 30 से 40 मीटर हिस्सा धंस गया। इससे गौला पुल को खतरा बढ़ गया है। सुरक्षा दीवार धंसने के बाद प्रशासन ने पुल को बंद कर यातायात डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है।
एनएचएआई की प्रोजेक्ट मैनेजर मीनू ने बताया कि गौला नदी का पानी सीधे सुरक्षा दीवार से टकरा रहा है। प्रशासन ने पुल को सुरक्षा लिहाज से बंद कराया है। पानी का स्तर कम होने पर सुरक्षा दीवार को सही कराया जा सकेगा। फिलहाल विभागीय टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें